कृष्णानगर में सजेगा जनमंच, देखिए कौन-कौन सी पंचायतें होंगी शामिल

punjabkesari.in Monday, Nov 02, 2020 - 06:31 PM (IST)

पपरोला (गौरव): बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के अतंर्गत 8 नवंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कृष्णानगर के प्रांगण में जनमंच का आयोजन किया जाएगा। वन मंत्री, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने राकेश पठानिया जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने जनमंच कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि जनमंच सरकार के महत्वकांशी कार्यक्रम है और इसमें लोगों द्वारा प्रेषित समस्याओं का निर्वारण प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनमंच के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की 11 पंचायतों का चयन किया गया है। सकड़ी, बही, गदियाड़ा, माहलपट्ट, कूंसल, बण्डियां, कूदैल, महाकाल, चौबीन, सुनपूर व धानग को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों से संबंधित लोगों अपनी समस्याएं पंचायत सचिव के माध्यम से जमा करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच के आयोजन में कोविड 19 में सरकार द्वारा निर्धारित सभी एसओपी की अनुपालन की जाएगी ।

उन्होंने बताया कि 3 नवंबर को  धानग, सुनपुर और महालपट्ट, 4 नवंबर को गदियाड़ा, सकड़ी और बही, 5 नवंबर को महाकाल, बण्डियां, कुंसल तथा 5 नवंबर को चौबीन और कुदैल पंचायत घरों में प्री जनमंच गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा प्री जनमंच गतिविधियों के सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह जनमंच में सभी अपने विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रदर्शनी लगाने के साथ-साथ अपनी उपस्थिती को सुनिश्चित बनाऐंगे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News