27 दिसंबर को पहला धुआं रहित राज्य बनेगा हिमाचल (Video)

punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2019 - 04:06 PM (IST)

नाहन(सतीश) : शिमला में आयोजित होने जा रहे है जयराम सरकार के 2 साल के जश्न में सिरमौर जिला से भी बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे। रैली के मद्देनजर नाहन बीजेपी मंडल की बैठक शिमला संसदीय क्षेत्र के संगठन प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरीया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मीडिया से बात करते हुए गुलेरिया ने कहा कि सरकार सफलतापूर्वक 2 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है जिसमें नाहन मंडल से करीब 800 कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित है।
PunjabKesari

इसमें प्रदेश भर से करीब 30 हजार कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। पुरूषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश देश का पहला धुंआ रहित राज्य बनने जा रहा है जिसकी घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेगे। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के अंतिम छोर में बैठे हर व्यक्ति की चिंता की है और हर घर मे मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर पहुंचाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News