CM जयराम ने पौड़ियों पर खड़े होकर लगाया जनता दरबार, रात 2 बजे तक सुनी समस्याएं (Video)

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 10:53 AM (IST)

मंडी (नीरज): सीएम जयराम ठाकुर ने रविवार रात को सर्किट हाउस की पौड़ियों पर ही जनता दरबार लगा दिया और वहां ही खड़े होकर रात 2 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनते रहे। लोगों के प्रार्थना पत्र ध्यान से पढ़ने के लिए छोटी लाइट का सहारा लिया गया। उन्होंने उनके समाधान का भरोसा दिलाया। दरअसल वह अपने गृह विधानसभा क्षेत्र सराज के दौरे पर थे। उनका रात का ठहराव सर्किट हाउस मंडी में था। रात करीब 9.30 बजे वह यहां पहुंचे। बताया जाता है कि दिन भर से फरियादी सीएम का इंतजार कर रहे थे। सैंकड़ों की संख्या में मौजूद फरियादियों को देखकर सीएम ने उनकी समस्याएं सुनना शुरू कर दिया। 
PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक देर रात 12 बजे के बाद सीएम ने खाना खाया और उपरांत अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उनकी बातों को सुना। यह सिलसिला रात करीब 2 बजे तक जारी रहा। इसके बाद कहीं जाकर सीएम को दिन भर की थकान के बाद आराम करने का मौका मिला। इससे पहले उन्होंने बालीचौकी में आयोजित दिन की आखिरी जनसभा में इस बात का ऐलान किया कि वह हर महीने मंडी में आकर लोगों से मुलाकात भी किया करेंगे और उनकी समस्याएं भी सुना करेंगे। उन्होंने कहा कि मंडी प्रवास की तारीखें निर्धारित की जाएंगी ताकि यहां के लोगों को लगे कि उनका प्रतिनिधि उनके बीच में उनकी बात सुनने के लिए आ रहा है। इससे मंडी जिला के लोगों को शिमला के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे।
PunjabKesari

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News