Hamirpur: टैंक में डूबने से डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 09:44 PM (IST)

जाहू (राघव): उपमंडल भोरंज के जमली गांव में डेढ़ वर्षीय बच्चे की पानी के टैंक में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शिवांश मौदगिल पुत्र नरेंद्र पाल गांव जमली उम्र डेढ़ साल घर के पीछे वन विभाग के माध्यम से बने टैंक में दोपहर के समय डूब गया। टैंक पानी से भरा था और बच्चे की मां व दादी खेत में काम करने के लिए गई थीं। बच्चा अपने 12 वर्षीय भाई के पास था। बच्चा खेलता हुआ टैंक के पास गया, जो लगभग डेढ़ फुट ऊंचा था और उसमें गिर गया, जिससे वह डूब गया।

जब बच्चे की मां और दादी आधे घंटे के बाद वापस आईं तो वह टैंक के पानी में तैर रहा था। परिजन उसे इलाज के लिए भोरंज सिविल अस्पताल ले गए लेकिन बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी थी। उधर इस बारे भोरंज सिविल अस्पताल के बीएमओ डॉ. ललित कालिया ने बताया कि बच्चा अस्पताल पहुंचने से पहले ही मर चुका था। बच्चे के शव को पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के लिए जिला अस्पताल ले गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News