Kangra: पढियारखर के ITBP जवान का निधन, सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 01:26 PM (IST)
पपरोला: बैजनाथ उपमंडल के पढियारखर गांव के आईटीबीपी जवान हवलदार संजय कुमार बुधवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। संजय कुमार वर्तमान में नॉर्थ ईस्ट में सेवाएं दे रहे थे। वह लंबे से बीमारी से जूझ रहे थे और चड़ीगढ़ स्थित आर्मी अस्पताल में उपचाराधीन थे, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार को पैतृक श्मशानघाट में हवलदार संजय कुमार का अंतिम संस्कार किया गया, जहां सैंकड़ों लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
इससे पहले आईटीबीपी के जवानों ने हवलदार संजय कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर देकर श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके पिता को तिरंगा सौंपा। वहीं विधायक किशोरी लाल, पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने भी संजय कुमार के निधन पर गहरा शोक जताया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here