गग्गल में डेढ़ वर्ष में मूर्तरूप लेगा आईटी पार्क, 6 महीने में होगा शिलान्यास
punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2022 - 07:39 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): कांगड़ा के गग्गल में आईटी पार्क डेढ़ वर्ष में मूर्तरूप लेगा। वर्ष 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय यहां परियोजना स्वीकृत हुई थी परंतु प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के पश्चात इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि जिस भूमि पर इस आईटी पार्क की स्थापना की जानी है, उसे अभी तक वन विभाग से क्लीयरैंस नहीं मिल पाई है, ऐसे में अब शीघ्र वन विभाग से क्लीयरैंस लेकर 6 महीने की अवधि में इसका शिलान्यास करवाया जाएगा तथा लगभग डेढ़ वर्ष की अवधि में इस आईटी पार्क को तैयार कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल द्वारा प्रदेश में कुछ स्थानों पर आईटी पार्क स्थापित किए जाने की परियोजना तैयार की गई थी, जिसके अंतर्गत कांगड़ा जनपद में गग्गल का चयन इस हेतु किया गया था। एयरपोर्ट के साथ होने के कारण निवेशक इस स्थान को प्राथमिकता दे रहे थे।
अधिकारियों को वन विभाग की क्लीयरैंस जारी करने के निर्देश
अब गोकुल बुटेल मुख्यमंत्री के कैबिनेट रैंक के साथ प्रधान सलाहकार आईटी तथा इनोवेशन नियुक्त हुए हैं, ऐसे में इस प्रोजैक्ट के सिरे चढ़ने की कवायद को पुन: आरंभ किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि गोकुल बुटेल ने दायित्व संभालते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष इस प्रोजैक्ट को रखा, जिस पर उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों को वन विभाग की क्लीयरैंस जारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के कैबिनेट रैंक के साथ प्रधान सलाहकार आईटी एवं इनोवेशन गोकुल बुटेल ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि इस पार्क के बनने से रोजगार के साधन भी सृजित होंगे।
निवेशकों के लिए सिंगल विंडो के स्थान पर होगी नो विंडो
प्रदेश में निवेशकों को आकॢषत करने के लिए भी सरकार अब सिंगल विंडो नहीं अपितु नो विंडो की अवधारणा पर कार्य करेगी, ऐसे में निवेशकों के लिए विभिन्न प्रकार की स्वीकृतियों तथा क्लीयरैंस दिलवाने का कार्य विभागीय अधिकारी करेंगे तथा निवेशकों को यहां-वहां भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश में हाईड्रो सैक्टर तथा अन्य कई सैक्टर में निवेशक निवेश करने को तैयार हैं, परंतु औपचारिकताओं की पेचीदगियों के कारण अनेक निवेशक निवेश से पल्ला झाड़ रहे हैं।
राजस्व विभाग के ततीमा भी मिलेंगे ऑनलाइन
गोकुल बुटेल ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 60 विभिन्न सेवाएं ऑनलाइन हैं। ऐसे में इनकी संख्या को बढ़ाया जाएगा तथा ऑनलाइन पर्चे मिलने के साथ-साथ ततीमे भी ऑनलाइन मिलें, इस दिशा में कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इलैक्ट्रिक व्हीकल को लेकर बजट में सरकार नीति लेकर आएगी तथा परिवहन निगम और सरकारी वाहनों को परंपरागत डीजल तथा पैट्रोल के स्थान पर इलैक्ट्रिक वाहनों की ओर ले जाया जाएगा। इससे पूर्व नया दायित्व संभालने के पश्चात पहली बार पालमपुर पहुंचने पर गोकुल बुटेल का समर्थकों ने स्वागत किया। बड़ी संख्या में समर्थकों ने गोकुल बुटेल के पक्ष में नारेबाजी की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here