केंद्रीय विश्वविद्यालय में ISRO ने स्थापित किया एटमॉस्फीरिक लाइटनिंग डिटैक्शन सिस्टम
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 06:53 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के धौलाधार परिसर एक में वीरवार को इसरो हैदराबाद और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में वायुमंडलीय तड़ित संसूचन प्रणाली (एटमॉस्फीरिक लाइटनिंग डिटैक्शन सिस्टम) का उद्घाटन कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने किया। कुलपति ने कहा कि यह परियोजना इसरो-हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के सहयोग से प्रभावोत्पादक शोध की दिशा में मील का पत्थर है। इसरो ने केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में एटमॉस्फीरिक लाइटनिंग डिटैक्शन सिस्टम इंस्टॉल करने का फैसला लिया है। यह प्रोजैक्ट 15-20 वर्ष के लिए है।
हिमालयन रेंज के लिए लाभदायक होगा सिस्टम
पहले कहीं-कहीं कुल्लू में बादल फटने की घटना सुनने को मिलती थी लेकिन इस वर्ष पूरा पर्यावरण असंतुलित हुआ था। इस तरह के असंतुलन के कारण वातावरण में नाइट्रस ऑक्साइड का उत्पादन हो रहा है, उसके कारण ओजोन लेयर को क्षति हो रही है। इस सारी प्रक्रिया का अध्ययन करने के लिए यह सिस्टम यहां इंस्टॉल किया गया है। यह पूरे विश्व स्तर का डाटा इकट्ठा करेगा, जिससे पर्यावरण असंतुलन के कारणों का पता लग सके और इसके साथ-साथ अगर कोई ऐसी संभावनाएं बनेंगी और लगेगा कि इस तरह का आगे आने वाले समय में और असंतुलन होने वाला है तो उसके लिए इसरो के साथ मिलकर पहले से सावधानियां सुझाई जाएंगी। ये सिस्टम न केवल हिमाचल के लिए बल्कि पूरे देश की हिमालयन रेंज के लिए लाभदायक होगा। इस मौके पर प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. राजेश व दीपक पंत सहित अन्य मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here