हिंदुस्तान में क्रिकेट सबसे बड़ा धर्म, अनुराग की मेहनत से धर्मशाला को मिले 5 मैच : अरुण धूमल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 09:21 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): हिंदुस्तान में सभी धर्मां के लोग रहते हैं लेकिन इस देश में सबसे बड़ा धर्म क्रिकेट है। भारत को वर्ष 2011 में वनडे वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी का अवसर मिला था और अब 12 वर्ष बाद फिर से भारत इस आयोजन का मेजबान बना है। यह देश के लिए किसी कुंभ मेले से कम नहीं है और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री तथा पूर्व में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे अनुराग ठाकुर की ही मेहनत है जोकि इस कुंभ के 5 मैचों की मेजबानी का अवसर धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को मिला है। आईसीसी वनडे वल्र्ड कप के धर्मशाला में खेले जाने वाले 5 मुकाबलों के जरिए पूरे विश्व को हिमाचल में बैस्ट दिखाएंगे। हिमाचल में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के मुकाबले सबसे सफल और अच्छे मैच के रूप में जाने जाएंगे। यह बात बुधवार शाम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के अनावरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कही।
PunjabKesari

वर्ष 2002 में रखी गई थी धर्मशाला स्टेडियम की नींव
अरुण धूमल ने उनके बड़े भाई अनुराग ठाकुर के हार्डवर्क से धर्मशाला में विश्व का सबसे खूबसूरत स्टेडियम बना है। वर्ष 2002 में धर्मशाला स्टेडियम की नींव रखी गई थी और वर्ष 2005 में इसी मैदान में पाकिस्तान का मैच हुआ था। उन्होंने कहा कि जब धर्मशाला में स्टेडियम का शिलान्यास हुआ था, उस समय यहां पर बड़ी-बड़ी चट्टानें थीं। उस समय के एचपीसीए पदाधिकारी भी यही सोचते थे कि यहां स्टेडियम बन पाएगा और उन्हें भी खुद विश्वास नहीं था कि यहां स्टेडियम बन पाएगा लेकिन अनुराग के हार्डवर्क से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में पहले भी अंतर्राष्ट्रीय मैच हो चुके हैं लेकिन अब आईसीसी मैन वनडे वर्ल्ड कप मैचों का आयोजन एक बड़ी उपलब्धि है। इस आयोजन में विश्व की 7 बेहतरीन टीमें धर्मशाला स्टेडियम में मैच खेलेंगी। उन्होंने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से आह्वान किया कि वे सभी को वर्ल्ड कप के धर्मशाला में खेले जाने वाले मैचों को देखने के लिए प्रोत्साहित करें।

शहीद स्मारक में बलिदानियों को सम्मान देने के लिए लाई ट्रॉफी
बुधवार सुबह करीब 9 बजे वर्ल्ड कप ट्रॉफी को कांगड़ा हवाई अड्डे पर लाया गया। एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच ट्रॉफी का स्वागत किया गया। इसके बाद ट्रॉफी को सुबह 9 बजे कांगड़ा एयरपोर्ट से ओपन वैन द्वारा कड़े सुरक्षा पहरे में बैंडबाजों के साथ धर्मशाला लाया गया। कांगड़ा एयरपोर्ट से गग्गल चौक तक सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई थी। गग्गल के बाद धर्मशाला के शहीद स्मारक में बलिदानियों के सम्मान में ट्रॉफी को स्मारक में लाया गया। ट्रॉफी को कुछ समय के लिए यहां रखा गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कोतवाली बाजार चौक, मैक्लोडगंज चौक, दलाईलामा बौद्ध मठ और धर्मशाला के चाय बागानों में भी ट्रॉफी को कुछ समय के लिए रखा गया जहां क्रिकेट प्रेमियों ने इसके साथ सैल्फी ली। इसके अलावा दोपहर बाद इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में तिरंगा और एचपीसीए का फ्लैग भी लाया गया।
PunjabKesari

लेजर, रंग-बिरंगी लाइट्स और आतिशबाजी से जगमगाया स्टेडियम
बुधवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाम के समय आयोजित इस कार्यक्रम में लेजर लाइट, साऊंड व आतिशबाजी के चलते पूरा स्टेडियम जगमगा रहा था। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस भव्य समारोह में शुमार रहे। इसमें कांगड़ा-चम्बा सहित पूरे प्रदेश की संस्कृति की झलक प्रस्तुत की गई। विश्व कप में भारत की जीत के लिए दर्शकों ने खूब नारे लगाए। क्रिकेटर सुषमा वर्मा व ऋषि धवन इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहे।
PunjabKesari

दर्शक बोले-नहीं मिल रही टिकटें
समारोह के दौरान अनाऊंसर द्वारा जब स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद दर्शकों से मैचों का लुत्फ उठाने का आह्वान किया गया तो दर्शकों की ओर से आवाज आई कि टिकटें नहीं मिल रही हैं। इसमें खासतौर पर स्टेडियम में 22 अक्तूबर को भारत-न्यूजीलैंड के मैच को लेकर बात की जा रही थी जिस पर दर्शकों ने इस मैच की टिकट न मिलने की बात कही। वहीं, स्टेडियम में समारोह के दौरान मौजूद दर्शकों व पर्यटकों द्वारा भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे थे। बीच-बीच में अनाऊंसर भी दर्शकों का उत्साहवर्धन कर रहे थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News