ज्वालाजी में पेयजल टैंकों की साफ-सफाई में जुटा IPH विभाग

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 07:04 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के बलारडू, भड़ोली, मझीन तथा जवालाजी सहित समस्त अनुभागों में पेयजल पाइपों की लीकेज का मुरम्मत कार्य प्रगति पर है तथा पेयजल भंडारण टैंकों की साफ-सफाई की जा रही है। वहीं विभाग की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि किसी भी क्षेत्र में पेयजल लाइन लीक कर रही हो या किसी उपभोक्ता को पेयजल आपूर्ति से संबंधित कोई समस्या आ रही हो तो वह उसके समाधान के लिए ज्वालाजी के कनिष्ठ अभियंता (98057-99003), मझीन अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता (94185-66469), भड़ोली अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता (94183-05073) तथा बलारडू अनुभाग के कनिष्ठ अभियंता के फोन नंबर (94594-58034) पर सम्पर्क कर सकता है । इसके अलावा आईपीएच के जवालाजी स्थित द्रंग कार्यालय में (01970222002) पर जानकारी दे सकता है।

उपभोक्ताओं से की सहयोग की अपील

इस बाबत ज्वालाजी के सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता प्यारे लाल ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि वे अपने क्षेत्र में लीक हो रही पेयजल पाइपों की नैतिकता के आधार पर तुरंत जानकारी दें ताकि पेयजल की बर्बादी को रोका जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News