नियमों का उल्लंघन करने पर काटे चालान

punjabkesari.in Friday, Oct 08, 2021 - 10:32 AM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी) : पुलिस थाना ज्वाली के प्रभारी सुरेंद्र कुमार व नगरोटा सूरियां चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह राणा के संयुक्त अभियान में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काट कर 12200 रुपए का जुर्माना वसूल किया। इस दौरान 15 दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए तथा उनसे 7500 रुपए जुर्माना वसूल किया, जबकि 1 ट्रैक्टर का अवैध खनन का भी चालान कर 4700 रुपए जुर्माना वसूल किया। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बहुत से युवाओं द्वारा बिना हैलमेट ट्रिपल सवारी और बेतरतीब वाहन सड़कों के किनारे खड़ा करने पर यह चालान किए  हैं। उन्होंने कहा कि बिना हैलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा बहुत से युवा ऐसे पकड़े जा रहे हैं, जिनके पास न तो लाइसैंस होता है और सड़कों पर बिना हैलमेट मोटरसाइकिल व स्कूटर चला रहे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News