महिला कैदी के जेल में गर्भवती होने के मामले में विभाग ने बिठाई जांच

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 11:47 PM (IST)

शिमला (राक्टा): प्रदेश की जेल में बंद एक विचाराधीन महिला कैदी के गर्भवती होने के मामले में जेल विभाग ने भी जांच बिठा दी है। सूचना के अनुसार मुख्यालय स्तर के एक अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। ऐसे में जांच के दौरान सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर विभागीय स्तर पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मामले के सामने आने से महिला कैदियों की सुरक्षा के साथ-साथ विभागीय कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे हैं। ऐसे में जेल महकमे ने आनन-फानन में विभागीय स्तर पर जांच बिठा दी है। सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह के भीतर जांच अधिकारी को पूरे मामले की रिपोर्ट मुख्यालय को देनी होगी।

दो वर्षों से जेल में विचाराधीन बंदी है महिला

बताया जा रहा है कि संबंधित महिला करीब दो वर्षों से जेल में विचाराधीन बंदी है और उसका मामला अभी न्यायालय में चल रहा है। बताते हैं कि महिला की जेल में अचानक तबियत बिगड़ जाने के बाद जब अस्पताल ले जाया गया तो मामला उजागर हुआ। इतना ही नहीं महिला का गर्भपात करवाए जाने की बात भी कही जा रही है। ऊना जिला की स्थानीय पुलिस भी छानबीन अमल में ला रही है, जिसमें जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।

जेल प्रशासन की साख पर लगा बट्टा

हिमाचल पूरे देश में एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां की जेलों में कैदियों को दो शिफ्टों में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। कैदियों द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों की बिक्री के लिए जेल विभाग मार्कीट भी उपलब्ध करवा रहा है। ऐसे में उक्त मामले के सामने आने से जेल प्रशासन की साख पर भी बट्टा लगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News