हमीरपुर वासियों ध्यान दें: कल इन क्षेत्रों में लगेगा Power cut
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 09:56 AM (IST)
हमीरपुर। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में 11 जनवरी को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते वार्ड नंबर-5, 7, 8, 9 और 10, होटल हमीर, ठाकुर नर्सिंग होम, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, हिमुडा कॉलोनी, बाईपास, बजूरी, दुलेड़ा, हमीर अस्पताल, उसियाणा, लोहारडा, गौड़ा, भोटा चौक, आयुर्वेदिक अस्पताल, मेडिकल कालेज अस्पताल, पुलिस लाइन और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से सायं 3 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने बताया कि अगर 11 जनवरी को मौसम खराब रहा तो यह मरम्मत कार्य 18 जनवरी को किया जाएगा।

