ये कंपनी भरने जा रही मशीन ऑप्रेटर ट्रेनी के 30 पद, 15 जून को मंडी के गोहर में होगा इंटरव्यू

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 02:15 PM (IST)

गोहर (ख्यालीराम): वीएमटी शपिनिंग मिल्स (वर्धमान टैक्सलाइट लिमिटेड की एक इकाई) बद्दी जिला सोलन ने डाॅफर और बाइंडर (ट्रेनी मशीन ऑपरेटर) के 15 पद पुरुष और 15 पद महिलाओं के अधिसूचित किए हैं। इन पदों के लिए साक्षात्कार कल 15 जून को सुबह 11 बजे उपरोजगार कार्यालय गोहर में लिया जाएगा। प्रभारी उपरोजगार कार्यालय गोहर राकेश कुमार ने बताया कि मशीन ऑप्रेटर ट्रेनी (डाॅफलर और बाइंडर) के इन पदों के इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास व अधिकतम जमा दो (नॉन आईटीआई) व आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयनित आवेदक को पहले माह के दौरान 9500 रुपए वेतन और पूर्ण उपस्थिति के लिए 1000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी तथा दूसरे महीने के दौरान 10000 रुपए वेतन तथा पूर्ण उपस्थिति के लिए 1000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जबकि प्रशिक्षण समापन के तीसरे माह के बाद 464 रुपए प्रति दिन तथा पूर्ण उपस्थिति के 1000 रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी और अन्य भत्ते जैसे पीएफ, ईएसआई, बोनस, ग्रैच्युटी आदि भी दिए जाएंगे। इच्छुक प्रार्थी अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, रिज्यूम, रोजगार पंजीकरण पत्र सहित उपरोजगार कार्यालय गोहर में साक्षात्कार हेतु उक्त नियोक्ता के समक्ष उपस्थित हों, ताकि आवेदक का साक्षात्कार हो सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News