हिमाचल से जल्द शुरू होगी इंटरस्टेट बस सेवा, विकल्प तलाश रही सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 11:53 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल से बाहरी राज्यों के लिए जल्द ही इंटरस्टेट बस सेवा शुरू होगी। इंटरस्टेट बसों को चलाने के लिए प्रदेश सरकार विकल्प तलाश कर रही है। वहीं इसके लिए प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों के मंत्री व परिवहन विभाग व रोडवेज के आलाधिकारियों से बात कर रही है कि  किस तरह से और किन नियमों के साथ बस सेवा शुरू की जा सकती है जबकि प्रदेश व बाहरी राज्यों दिल्ली, हरियाणा व अन्य राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। संभव है कि आगामी दिनों में एक बार फिर विचार-विमर्श कर और सख्त एसओपी के साथ जल्द ही इंटरस्टेट बस सर्विस शुरू हो सकती है।

7 माह से बंद है इंटरस्टेट बस सर्विस

प्रदेश में कोरोना संकट के चलते पिछले 7 माह से इंटरस्टेट बस सर्विस बंद है, ऐसे में करोड़ों का घाटा निगम को उठाना पड़ रहा है। प्रदेश से करीब 650 रूटों पर बाहरी राज्यों को बसें चलती थीं, जिससे करोड़ों का कारोबार होता था। जानकारी के अनुसार पहले निगम की एक दिन की कमाई 2.50 करोड़ से 2.70 करोड़ की थी लेकिन अब यह प्रतिदिन 35 से 40 लाख तक ही सीमित रह गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News