अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का समापन, डीसी ने देवपालकियो को कंधा देकर किया विदा

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 03:16 PM (IST)

नाहन (सतीश) : 7 दिनों तक चले अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का आज विधिवत समापन हो गया। डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने देव पालकियो को कंधा देकर उन्हें रवाना किया। इस दौरान रेणुका जी के विधायक विनय कुमार भी मौजूद रहे। दरअसल इस बार कोरोना के चलते कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मेले का आयोजन किया गया था जिसके लिए प्रशासन द्वारा विशेष एसओपी जारी की गई थी। मेले के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे। डीसी ने कहा कि मेले के दौरान करीब 2500 श्रद्धालु रेणुका जी पहुंचे और सभी ने प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सहयोग किया रेणुका जी पहुंचे। डीसी ने मेले में सहयोग के लिए श्रद्धालुओं का आभार जताया।उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द कोरोना से निजात मिलेगी और अगले वर्ष मेला परंपरा अनुसार ही धूमधाम के साथ मनाया जाए। 

वहीं स्थानीय विधायक विनय कुमार ने कहा की कोविड-19 मद्देनजर जिला प्रशासन ने मेले के आयोजन के लिए बेहतर इंतजाम किए थे। विधायक ने भी मेले में सहयोग के लिए और रेणुका विधानसभा क्षेत्र की जनता सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं का आभार जताया। परंपरा अनुसार मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा जबकि समापन राज्यपाल द्वारा किया जाता था मगर इस बार कोरोना के चलते डीसी द्वारा ही मेले का शुभारंभ हुआ समापन किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News