अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव: राज देवता माधोराय की निकली दूसरी जलेब, लोगों ने की फूलों की बारिश

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2024 - 07:47 PM (IST)

मंडी (रजनीश): अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की दूसरी जलेब मंगलवार दोपहर बाद निकली, जिसमें लोगों ने राज देवता माधोराय की पालकी के साथ अन्य देवी-देवताओं के रथों पर फूलों की बारिश की। जलेब से पहले मुख्यातिथि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व श्रम एवं रोजगार मंत्री कर्नल डाॅ. धनीराम शांडिल ने राज देवता माधोराय के मंदिर में पूजा-अर्चना की और जलेब में शामिल हुए। इस अवसर पर उनके साथ धर्मपुर के विधायक चंद्रशेखर भी मौजूद रहे।
PunjabKesari

दूसरी जलेब का नेतृत्व सराज घाटी के देवता छांजणू-छमांहू ने किया। उनके पीछे मार्कंडेय, देव विष्णु मतलोडा, ऋषि पराशर, देवी अंबिका थट्टा डाहर, शैटी नाग, मगरु महादेव, देव बायला नारायण, चपलांदू नाग, बिठु नारायण, लक्ष्मी नारायण, देव हुरंग नारायण, देव पशाकोट, देव चुंजवाला, देव तुंगासी, देव गणपति, देव टुंडीवीर समेत अन्य देवी-देवता अपने-अपने देवलुओं के साथ जलेब में शामिल हुए। प्रशासन के अधिकारियों, देवता समिति के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने रंग-बिरंगी पगड़ियां पहनकर जलेब में शिरकत की।
PunjabKesari

जलेब के पड्डल पहुंचते ही शुरू हुई बूंदाबांदी
देव ध्वनियों के साथ दूसरी जलेब जब पड्डल मैदान में पहुंची तो बूंदाबादी का क्रम शुरू हो गया लेकिन कुछ ही देर के बाद बारिश थम गई। दूसरी जलेब में अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ की जलेब के मुकाबले भीड़ कम रही। इसके अलावा मुख्यातिथि के देरी से पहुंचने के कारण जलेब टुकड़ों में बंटकर रह गई। जलेब के आगे चल रहे लोक कलाकार और कुछ देवता नए पुल तक पहुंच गए जबकि दूसरे देवता और मुख्यातिथि डीसी कार्यालय परिसर से बाहर ही नहीं निकले थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News