अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में दिखेगी 19 देशों की सांस्कृतिक झलक, सीएम ने जारी किया ब्रॉशर
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 07:13 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव पर्यटन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस साल अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव को एक वैश्विक कार्यक्रम बनाया जा रहा है। इस कड़ी में दशहरा में विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक दलों के साथ-साथ रूस, इसराईल, रोमानिया, कजाकिस्तान, क्रोएशिया, वियतनाम, ताईवान, थाईलैंड, पनामा, ईरान, मालदीव, मलेशिया, कीनिया, दक्षिण सूडान, जाम्बिया, घाना और इथोपिया सहित 19 देशों के प्रतिभागी एक विविध और अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक झलक दिखाएंगे। इसके अलावा उत्सव में 25 अक्तूबर को सांस्कृतिक परेड और 30 अक्तूबर को कुल्लू कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 13 विभाग क्षेत्र की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करते हुए पैगोड़ा टैंट में प्रदर्शनियां लगाएंगे। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस वर्ष 24 से 30 अक्तूबर, 2023 तक आयोजित किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के पूर्वावलोकन (कर्टन रेजर) कार्यक्रम का रविवार को शिमला में शुभारंभ कर इसका ब्रॉशर जारी किया।
पर्यटन को बढ़ावा देने में मील पत्थर साबित होगा कुल्लू दशहरा उत्सव
इस दौरान मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शिमला में राज्य स्तरीय कुल्लू दशहरा समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उत्सव इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के दौरान प्रदेश विशेषकर कुल्लू जिले में पर्यटन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद आपदा के दौरान जिला प्रशासन, विभिन्न विभागों, संगठनों एवं लोगों द्वारा राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए दिया गया योगदान प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हिमाचल एक बार फिर पर्यटकों का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और आगामी कुल्लू दशहरा उत्सव इस संबंध में एक मील पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक भुवनेश्वर गौड़, रवि ठाकुर एवं सुरेंद्र शौरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, डीजीपी संजय कुंडू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, संयुक्त सचिव आईसीसीआर अंजू, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
पड़ोसी राज्यों व देशों की सहभागिता सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पड़ोसी राज्यों हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान आदि तथा पड़ोसी देशों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि पयर्टन को बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सांस्कृतिक एवं लोक परंपराओं को संरक्षित करने के लिए उत्सव के दौरान पारंपरिक खेलों और स्थानीय लोक कलाकारों को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया।
जनता को समर्पित कीं 12 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाएं
मुख्यमंत्री ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 करोड़ रुपए की कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। इसमें कुल्लू में 5.49 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित चार मंजिला बहुउद्देशीय उपायुक्त कार्यालय का भवन शामिल है। इस भवन में 2 सम्मेलन कक्ष सहित विभिन्न कमरे और पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने ढालपुर में उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए 3 करोड़ रुपए से निर्मित इंडोर बैडमिंटन हाल तथा कुल्लू में 3.51 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित महिला पुलिस स्टेशन भी जनता को समर्पित किया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here