अंतरराष्ट्रीय दशहरे को छोड़ नेताओं को सता रही चुनावों की चिंता

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 01:48 PM (IST)

कुल्लू: देवभूमि कुल्लू में एक तरफ अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की तैयारियां चली हुई है, वहीं चुनावी सियासी पारा भी चढ़ गया है। प्रशासन दोनों कार्यों की तैयारियों में लगा हुआ है। वहीं, टिकट के चाहवानों की धड़कने भी बढ़नी शुरू हो गई है। राजनेताओं को इस बार दशहरा उत्सव की चिंता नहीं है और वे गांव-गांव जाकर लोगों को रिझाने में जुटे हुए हैं। 


नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं का लगा तांता
कुल्लू में नवरात्र की धूम है। मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। यही नहीं नवरात्र बेला पर मंदिर, घरों की प्रतिष्ठा और शादी समारोह भी जारी हैं।


पर्यटक कर रहे ऑनलाइन बुकिंग 
पर्यटक नगरी कुल्लू-मनाली के होटलों में दशहरा उत्सव को लेकर बाहरी राज्यों के पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग करनी शुरू कर दी है। धीरे-धीरे यहां पर्यटक आने शुरू हो रहे हैं।  


ढालपुर में कारोबारियों ने डाला डेरा
दशहरा उत्सव में अपना कारोबार चमकाने के लिए ढालपुर मैदान में बाहरी राज्यों के व्यापारियों ने ढेरा डालना शुरू कर दिया है। इसी हिसाब से व्यापारियों ने झूले, मौत का कुआं, डोम का कार्य समय रहते शुरू कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News