निरीक्षण टीम तय करेगी प्राइवेट स्कूलों की एफिलेशन

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 12:51 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित की गई निरीक्षण टीम प्राइवेट स्कूलों की संबद्धता तय करेंगी। हालांकि बोर्ड ने इससे पहले कोरोना के चलते प्राइवेट स्कूलों को टैंपरेरी एफिलेशन दे दी थी लेकिन कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच अब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित टीमों की ओर से प्राइवेट स्कूलों का निरीक्षण करना शुरु कर दिया है। जानकारी के मुताबिक सत्र 2021-22 के लिए कक्षा नवीं से 12वीं की नवीनीकरण संबद्धता, कक्षा स्तरोन्नत एवं नई संबद्धता प्राप्त करने के लिए निजी शिक्षण से आवेदन मांगे गए थे। बोर्ड ने निजी शिक्षण संस्थानों को अपने संबद्धता आवेदन बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने की तिथि 31 अक्तूबर निर्धारित की थी। इस समय अवधि में विभिन्न प्रकार की संबद्धता के लिए 1205 स्कूलों ने आवेदन किया है।

इनमें से 1087 स्कूलों ने नवीनीकरण हेतू आवेदन किया है। फ्रेश एफिलेशन के लिए 54, अपग्रेडशन के लिए 39, 3 से 5 साल की एफिलेशन के लिए 30 केस आए थे। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने निरीक्षण कार्य के लिए करीब 20 टीमों का गठन किया है तथा इन टीमों ने 16 फरवरी से निरीक्षण कार्य शुरु भी कर दिया है। यह निरीक्षण कार्य इसी महीने खत्म होगा तथा एफिलेशन संबंधी औपचारिक्ताओं को टीम द्वारा जांचा जाएगा तथा उसकी रिपोर्ट के बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर ही एफिलेशन को कंफर्म किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेशकुमार सोनी ने बताया कि 20 टीमों का गठन किया गया है। 16 फरवरी से निरीक्षण कार्य शुरु हो गया है। टीम द्वारा स्कूलों की एफिलेशन संबंधी औपचारिक्ताओं को जांचा जाएगा। इसी महीने यह कार्य खत्म हो जाएगा। रिपोर्ट तैयार की जाएगी तथा उसके बाद ही आगामी कार्रवाई होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News