भयानक हादसा: खेलते-खेलते गेट के नीचे दबने से 6 वर्षीय मासूम की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 11:32 AM (IST)
ऊना: ऊना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-10, बैहली मोहल्ला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भारी-भरकम स्लाइडिंग गेट के नीचे दबने से 6 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार मृतक बच्चे की पहचान आशीष कुमार (6) पुत्र चंदवान के रूप में हुई है। आशीष क्षेत्र के ही एक राजकीय प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था। वह स्कूल में छुट्टी होने के बाद कुछ अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए अपने घर की ओर लौट रहा था। रास्ते में बच्चे एक स्लाइडिंग गेट के साथ खेलने लगे। इसी दौरान अचानक गेट अपनी जगह से खिसक कर गिर गया और आशीष सीधे उसकी चपेट में आ गया।
हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत बच्चे को गेट के नीचे से निकाला और गंभीर हालत में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लाडले की मौत से माता-पिता और अन्य परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। इस संबंध में एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है।

