उद्योगों ने बारिश की आड़ में रता नदी में फिर छोड़ा प्रदूषित पानी
punjabkesari.in Tuesday, Oct 17, 2023 - 11:19 PM (IST)

बीबीएन (ठाकुर): नदी-नालों में उद्योगों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण से लोगों का जीना हराम हो गया है। थोड़ी सी वर्षा होने का फायदा किस प्रकार उद्योगपति लेते हैं इसका अंदाजा यहां की नदियों से लगाया जा सकता है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे बारिश की आड़ में रता नदी में प्रदूषित पानी छोड़ दिया जोकि शाम तक बहता ही रहा। स्थानीय निवासी राम चंद चौधरी ने बताया कि उद्योगपतियों को न तो विभाग का डर है न ही सरकार का। अगर कोई शिकायत भी कर दे तो मात्र नोटिस देकर विभाग अपना पीछा छुड़वा लेता है।
मंगलवार को थोड़ी-सी बारिश के बाद किसी उद्योग ने प्रदूषित पानी छोड़ दिया। यह सारा पानी सरसा नदी में जाता है। सरसा नदी में मछलियां मरना तो आम बात है। कई बार इसे पशु भी पी लेते हैं जो बाद में मर जाते हैं। पैदल चल कर नदी पार करने वालों को चर्म रोग का सामना करना पड़ता है। अगर इस पर अंकुश नहीं लगा तो वह धरना-प्रदर्शन करने से नहीं चूकेंगे। बद्दी के प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारी प्रवीन गुप्ता ने कहा कि मामले की सूचना मिली है जिसमें जांच की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here