नंगलभूर में सुरक्षा बल की वर्दी में दिखे संदिग्ध, हिमाचल-पंजाब पुलिस अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 11:18 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): सुरक्षा बलों की वर्दी में संदिग्ध देखे जाने और एक जूस विक्रेता से गन्ने का रस पीने के दौरान ली गई फोटो के वायरल होने से पुलिस व सुरक्षा एजैंसियां अलर्ट पर आ गई हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब सीमा से सटे इंदौरा क्षेत्र के साथ लगते नंगलभूर बाजार में जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गन्ना जूस विक्रेता के पास 3 व्यक्तियों ने जूस पिया जो सीमा सुरक्षा बल की वर्दी में थे लेकिन उनका हुलिया सुरक्षा बलों जैसा नहीं था। इसकी सूचना मिलते ही पंजाब के पठानकोट जिले की पुलिस और हिमाचल के जिला नूरपुर की पुलिस सहित सुरक्षा एजैंसियां अलर्ट पर आ गई हैं। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति रविवार को वहां रुके और सोशल मीडिया पर उनकी फोटो वायरल हो गई। इसके बाद पंजाब पुलिस, सेना सहित अन्य सुरक्षा एजैंसियां जांच में जुट गई हैं जबकि नंगलभूर के साथ लगते पुलिस थाना डमटाल को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने गन्ना जूस विक्रेता व आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है।

एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। क्यूआरटी सहित पुलिस बल को संवेदनशील स्थान पर तैनात कर दिया गया है। रात्रि गश्त के साथ-साथ नाकाबंदी बढ़ा दी गई है। पंजाब पुलिस सहित सेना व अन्य सुरक्षा एजैंसियों से हिमाचल पुलिस तालमेल बनाए हुए हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी इस संदर्भ में पुख्ता जानकारी पुलिस को देने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News