Kangra: 103.07 ग्राम हैरोइन के साथ 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Jun 02, 2025 - 11:26 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस जिला नूरपुर के अंतर्गत नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लाखों रुपए की हैरोइन (चिट्टा) बरामद की है। पुलिस ने उपमंडल इंदौरा के अंतर्गत एक्साइज बैरियर भदरोया में नाकाबंदी के दौरान एक वर्ना कार (एचआर 30 एल 0120) में सवार यादवेन्द्र सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी गांव भैणी गुमानपुरा डाकघर गुमानपुरा जिला अमृतसर व मलकीत सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी राम तीरथ रोड टिंगरा कालोनी डाकघर छयाट्टा जिला अमृतसर के कब्जे से 103.07 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जब्त की गई हैरोइन की कीमत 6 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।