आजादी के बाद पहली बार इस गांव में पहुंची HRTC बस, गांववासियों ने किया स्वागत

punjabkesari.in Monday, Jul 09, 2018 - 12:28 PM (IST)

कुल्लू: भुंतर से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित सचाणी गांव में पहली बार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पहुंचने पर गांव वासियों ने बस का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि शनिवार देर शाम को कुल्लू से सचाणी गांव के लिए चलने वाली बस पहली बार सचाणी गांव में पहुंची। हालांकि सचाणी के लिए बस काफी समय से चल रही है लेकिन सड़क पूरी न बनने से यह बस गांव से दूर फगवाना में 2 किलोमीटर पहले ही रुक जाती थी, जिस कारण सचाणी गांव के लोगों को 2 किलोमीटर अपने गांव तक पैदल जाना पड़ता था। लेकिन शनिवार शाम को कुल्लू जिला ब्राह्मण सभा के प्रयासों से यह बस पहली बार अपने निर्धारित स्थान तक पहुंच पाई। ब्राह्मण सभा के महासचिव व एच.आर.टी.सी. के सेवानिवृत्त सहायक प्रबंधक लीला गोपाल शर्मा व सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कृष्ण शर्मा इस मौके पर विशेष अतिथि रहे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News