जिला परिषद चुनावों में एक ही परिवार पर लोगों ने दिखाया विश्वास

punjabkesari.in Friday, Jan 29, 2021 - 11:52 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चलवाड़ा व मैरा वार्ड से पिछले 15 सालों से एक ही परिवार की पैठ जिला परिषद में रही है। वर्तमान में ज्वाली विधानसभा के विधायक अर्जुन ठाकुर के परिवार पर लोगों का विश्वास देखने को मिला है। इसी विश्वास के चलते ज्वाली विधानसभा के इन वार्डों से 15 साल से जिला परिषद में काबिज रहने के बाद अब इसी परिवार की नई पीढ़ी ने कमान संभाल ली है। 1995 की बात करें तो ज्वाली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले चलवाड़ा वार्ड से वर्तमान ज्वाली विधायक अर्जुन ठाकुर ने राजनीति में ताल ठोंकते हुए जिला परिषद की सीट जीती थी। इसके बाद वर्ष 2000 में जिला परिषद के मैरा वार्ड से महिला सीट आरक्षित होने के चलते इसी परिवार की बड़ी बहु आशा कुमारी ने इस विजयी अभियान को जारी रखा। 2005 व 2015 में सीट आरक्षित होने के चलते मैरा वार्ड से जिला परिषद पर भाजपा का ही कब्जा रहा। वहीं 2010 में महिला सीट आरक्षित होने पर दोबारा अर्जुन ठाकुर के ही परिवार से उनकी बड़ी भाभी आशा कुमारी फिर मैरा वार्ड से जिला परिषद सदस्य के तौर पर चुनी गईं। 15 वर्ष चलवाड़ा व मैरा वार्ड से विजयी रथ को जारी रखते हुए इस बार विधायक अर्जुन ठाकुर के बेटे लक्ष्य ठाकुर ने जिला परिषद की सीट में विजयी होकर इस विजयी अभियान को जारी रखा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News