Solan Hospital में डॉक्टरों के पद भरने की बजाए खरीद ली VIP एम्बुलेंस(Video)

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 02:34 PM (IST)

सोलन (चिनमय कौशल): हमेशा विवादों के घेरे में रहे वाला सोलन अस्पताल एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यहां पर वीआईपी मरीजों के लिए वीआईपी एम्बुलेंस खरीदी गई है। वहीं एक ओर सरकार VIP कल्चर को खत्म करने की बात करती है और दूसरी ओर अपने आप ही सोलन अस्पताल को VIP एम्बुलेंस दे दी। पिछले कई महीनों से यहां पर डॉक्टरों की कमी सता रही है। जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई ऐसे भी गरीब लोग है जोकि प्राईवेट अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ है। जिसके कारण उनको अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। वहीं सरकार है कि डॉक्टरों को रिक्त पद को भरने के वजाए वीआईपी एम्बुलेंस ले ली। जब इस बारे में एम एस महेश गुप्ता से पूछा गया तो उनका कहना है कि वी आई पी कल्चर का अगर आप प्रश्न करना चाहते है तो सेक्टरी हेल्थ या प्रदेश सरकार से करें और यह तक कहा की वी आई पी कल्चर खत्म नहीं हो सकता डॉक्टरों के तो हाईकमान की सुननी पड़ती है अगर वे उनके आदेशों की पालना न करे तो तुरंत तबादले के आर्डर आ जाते है।
PunjabKesari

वहीं जब इस बारे में स्थानीय लोगों से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि आर के एस के पैसों का स्वास्थ्य विभाग दुरूपयोग कर रहा है। यही नहीं वीआईपी एम्बुलेंस के नाम पर लाखों की सबसे महंगी गाड़ी खरीद ली गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां प्रदेश सरकार वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात कह रही है। वहीं अधिकारी वीआईपी के नाम पर फिजूलखर्ची कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर यही पैसा जरूरी मशीनें खरीदने पर लगाया होता तो आज रोगियों के हित में होता। उन्होंने कहा सोलन अस्पताल में चिकित्सकों की कमी चल रही है। एक्सरे और दूसरी टेस्ट की मशीनें खराब पड़ी है लेकिन अस्पताल प्रशासन वीआईपी एम्बुलेंस खरीद रहा है जो सोलन की जनता के हित में नहीं है। आपको बता दें कि हिमाचल में सोलन एक मात्र एसा जिला है जहां यह वीआईपी इनोवा एम्बुलेंस खरीदी गई है। जिस पर करीबन 16 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। यह वी वी आई पी सुविधा अभी शिमला में भी उपलब्ध नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News