Mandi: भंगरोटू में युवक ने कमरे में फंदा लगाकर दी जान, पहले हुआ था यह मामला
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 09:54 AM (IST)
हिमाचल डेस्क, (हरीश): भंगरोटू में एक युवक ने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान नितिन (हरीश) भभोरिया पुत्र महेंद्र भभोरिया के रूप में हुई है। उक्त युवक रात को अपने कमरे में सोने चला गया था और सुबह मां ने उसे फंदे पर लटका हुआ पाया।
अचेत अवस्था में उसे मैडीकल कालेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक सोमवार को सुबह अपनी बुआ को लेकर मैडीकल कालेज गया था।
यहां पर एक व्यक्ति को उस पर शक हुआ कि वह लड़का उनका पीछा कर रहा है तथा चेन स्नैचिंग करेगा। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद सी.सी.टी.वी. फुटेज निकालकर युवक की पहचान की गई तथा उसे पकड़कर मैडीकल कालेज में स्थित पुलिस सहायता कक्ष ले जाया गया।
उसके साथ उसके दोस्त व बहन को बुलाया गया। वहां दोस्त ने उसके मैडीकल कालेज में आने का कारण बताया तब जाकर पुलिस ने उसे छोड़ा तथा माफी भी मंगवाई कि वह कभी ऐसा नहीं करेगा। उसके बाद उसे वे घर ले गए थे।