वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर: ड्राइविंग टेस्ट की तारीखें बदली, जानें नई डेट

punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 05:42 PM (IST)

ऊना। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना अशोक कुमार ने जानकारी दी कि ऊना में 10 दिसंबर को निर्धारित वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया में प्रशासनिक कारणों के चलते बदलाव किया गया है। अब यह प्रक्रिया 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आरएलए अंब के तहत 11 दिसम्बर को होने वाली वाहनों की पासिंग एवं ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया अब 10 दिसंबर को संपन्न होगी।
उन्होंने सभी वाहन मालिकों से अनुरोध किया है कि वे पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट की संशोधित तिथियों के अनुसार अपने दस्तावेज व वाहन टेस्ट के लिए समय पर उपस्थित हों, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News