कांगड़ा की खड्डों में अवैध खनन जोरों पर

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 03:53 PM (IST)

कांगड़ा : कांगड़ा शहर के सटी खड्डों में खनन माफिया धड़ल्ले के साथ सक्रिय है। कांगड़ा शहर, साथ लगते क्षेत्रों के बाशिंदों राज कुमार, सुरजीत सिंह, सुनील, तिलक, किशोर, विशाल, रवि कुमार, राजू, राहुल, अमित, बनारसी दास, संकुतला देवी, रमना देवी, कांता देवी, सरोज कुमार, अनुराधा देवी व रजनी सहित कई लोगों ने कहा कि प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद शहर के साथ सटी खड्डों मांझी, मनूनी व बनेर आदि खड्डों में सॢदयों के बावजूद सुबह-सवेरे टै्रक्टर उनकी नींद में खलल डालता है।

उनका कहना है कि इस संबंध में न तो खनन विभाग और न ही पुलिस प्रशासन व वन विभाग अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसने में लाचार हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि खनन माफिया पर लगाम लगाकर खड्डों को छलनी होने से बचाएं। इस बाबत उपमंडल अधिकारी कांगड़ा शशी पाल नेगी ने कहा कि खनन माफिया पर प्रशासन कई बार जुर्माने लगा चुका है लेकिन बाकी संबंधित विभागों की लाचारी की वजह से अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि वे अतिशीघ्र खनन माफिया पर शिकंजा कसेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News