हमीरपुर की सुंदरता को लगा ग्रहण, अवैध होर्डिंग्ज से हो रही नियमों की अवहेलना (Video)

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 04:38 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हमीरपुर शहर की सुंदरता को जगह-जगह लगाए गए पोस्टर और होर्डिंग्ज ग्रहण लगा रहे हैं। शहर में इन दिनों कई जगहों पर होर्डिंग्ज का कब्जा देखने को मिल रहा हैं। शिक्षण संस्थान सहित अन्य कंपनियां शहर में अपने होर्डिंग्ज लगाकर एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में है। इनमें से कुछ ने तो प्रशासन से अनुमति लेकर अपने होर्डिंग्ज लगाए हैं, जबकि कइयों ने नियमों का पालन करना ठीक नहीं समझा है। इसके चलते हर चैक, चैराहों व खंबों पर होर्डिंग्ज की भरमार लग गई है।
PunjabKesari

उल्लेखनीय है कि नगर परिषद हमीरपुर को अनुमति से होर्डिग्ज व पोस्टर लगाने वाले चिहिन्त स्थानों से लाखों रुपए की आमदन भी होती है, लेकिन इस तरह अनाधिकृत तरीके से लगाए जा रहे होर्डिग्ज से सरेआम नियमों की अवहेलना भी हो रही है। मगर परिषद द्वारा शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स का सफाया किए हुए भी अरसा बीत गया है। जिस कारण नगर परिषद की ढील के चलते अवैध होर्डिंग्स लगाने वालों के हौसले बुलंद हैं। नगर परिषद हमीरपुर के ईओ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि बिना अनुमति शहर में होर्डिंग्स लगाने नगर परिषद समय-समय पर कार्रवाई करती है। इसके अलावा बार-बार इसे हटाने के बावजूद दोबारा अपनी मनमानी से लगाने वालों को नोटिस जारी किए जाएंगे। विभाग की टीम शहर के कुछ अन्य स्थानों से अवैध होर्डिंग्स हटाए भी हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News