एनआईआरएफ के ओवरआल वर्ग में आईआईटी मंडी टॉप-100 में शामिल

punjabkesari.in Friday, Jul 15, 2022 - 05:58 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश के मंडी में स्थित इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (आईआईटी) ने एक बार फिर नैशनल इंस्टीच्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में टॉप 100 उच्च शिक्षण संस्थानों में जगह बनाई है। आईआईटी मंडी ने ओवरआल वर्ग में 51.05 स्कोर प्राप्त कर 43वां स्थान रैंक हासिल किया है। बीते वर्ष भी आईआईटी मंडी ने शीर्ष 100 संस्थानों में जगह बनाई थी, लेकिन इस बार आईआईटी मंडी की रैंकिंग व स्कोर बेहतर हुआ है। वर्ष 2021 में आईआईटी मंडी की 82वीं रैंकिंग और स्कोर 43.93 रहा था। ओवरआल वर्ग में यह संस्थान हिमाचल प्रदेश से एकमात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है, जिसने शीर्ष 100 की सूची में जगह बनाई है और शेष हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थान ओवरआल शीर्ष 100 में जगह नहीं बना पाए हैं। शुक्रवार को नैशनल इंस्टीच्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ-2022) के तहत वर्गवार देशभर के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी की गई। इसके अलावा ओवरआल वर्ग के तहत 100 से 150 के रैंक बैंड में शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंट साइंसिज सोलन ने जगह बनाई है। बीते वर्ष भी शूलिनी यूनिवर्सिटी 100 से 150 के रैंक बैंड में थी। ओवरआल वर्ग में 151 से 200 के रैंक बैंड में हिमाचल का एक भी संस्थान नहीं है।

रिसर्च वर्ग आईआईटी मंडी ने हासिल किया 39वां रैंक 
रिसर्च वर्ग में भी हिमाचल के आईआईटी मंडी ने 41.92 स्कोर के साथ 39वां रैंक हासिल किया है। इस वर्ग में बीते वर्ष कोई संस्थान शामिल नहीं था। केेंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा नई दिल्ली से जारी की गई एनआईआरएफ-2022 के अनुसार फार्मेसी वर्ग के तहत जारी रैंकिंग में शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटैक्रोलॉजी एंड मैनेजमैंट साइंसिज सोलन ने 51.04 स्कोर के साथ देशभर में 36वां रैंक प्राप्त किया। बीते वर्ष भी इस यूनिवर्सिटी ने इस वर्ग में 36वां रैंक ही हासिल किया था। इस वर्ग में 102 से 125 तक के रैंक बैंड में हिमाचल का कोई शिक्षण संस्थान शामिल नहीं है। जारी रैंकिंग के अनुसार कालेज वर्ग में इस बार भी हिमाचल प्रदेश का कोई कालेज टॉप 200 में शामिल नहीं हो पाया है। लॉ वर्ग में भी हिमाचल का कोई भी शिक्षण संस्थान टॉप-30 की सूची में जगह नहीं बना पाया है। एनआईआरएफ के तहत 5 बिंदुओं पर आधारित पैरामीटर्स के तहत रैंकिंग के लिए देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्पर्धा होती है। 

मैनेजमैंट वर्ग में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट सिरमौर की टॉप-100 में एंट्री
मैनेजमैंट वर्ग में हिमाचल के इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट सिरमौर की टॉप-100 में एंट्री हुई है। 46.46 स्कोर के साथ इस संस्थान ने यह उपलब्धि हासिल की है। बीते वर्षों में हिमाचल का एक भी संस्थान इस वर्ग के तहत शीर्ष संस्थानों में शामिल नहीं हो पा रहा था। मैनेजमैंट वर्ग के 02 से 125 के रैंक बैंड में शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंट साइंसिज सोलन ने जगह बनाई है। मैडीकल वर्ग में हिमाचल का एक भी शिक्षण संस्थान टॉप शिक्षण संस्थानों की सूची में नहीं है। डैंटल वर्ग में भी हिमाचल का कोई डैंटल कालेज टॉप-40 की सूची में नहीं है।

आर्किटैक्चर वर्ग में नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी हमीरपुर का 26वां स्थान
आर्किटैक्चर वर्ग में हिमाचल प्रदेश में स्थित नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी हमीरपुर 50.06 स्कोर प्राप्त कर 26वें स्थान पर रहा। बीते वर्ष नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्रोलॉजी हमीरपुर 23वें स्थान पर रहा था।

इंजीनियरिंग वर्ग में हिमाचल के 4 शिक्षण संस्थान टॉप-200 में हुए शामिल
एनआईआरएफ 2022 के तहत जारी की गई इंजीनियरिंग वर्ग की रैंकिंग में हिमाचल प्रदेश के 4 शिक्षण संस्थान टॉप 200 में आए हैं। इस वर्ग में इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी मंडी ने 60.43 स्कोर प्राप्त कर 20वां स्थान हासिल किया, जबकि बीते वर्ष इस संस्थान ने 41वां स्थान हासिल किया था। इसके अलावा शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंट साइंसिज सोलन ने 38.01 स्कोर प्राप्त कर 125 रैंक, नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी हमीरपुर ने 37.91 स्कोर प्राप्त कर 128वां स्थान और जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजी, सोलन ने 37.39 स्कोर के साथ 138वां स्थान प्राप्त किया। 

यूनिवर्सिटी वर्ग में शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंट साइंसिज टॉप-100 में 
यूनिवर्सिटी वर्ग में हिमाचल की शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटैक्नोलॉजी एंड मैनेजमैंट साइंसिज ने टॉप-100 में जगह बनाई है। इस यूनिवर्सिटी ने 41.19 स्कोर के साथ 96वां रैंक हासिल किया। बीते वर्ष भी इसी यूनिवर्सिटी ने हिमाचल प्रदेश से टॉप-100 में जगह बनाई थी। इसके अलावा 101 से 150 के रैंक बैंड में हिमाचल की कोई यूनिवर्सिटी शामिल नहीं है, जबकि इस वर्ग में 151-200 रैंक बैंड में जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टैक्नोलॉजी, सोलन ने जगह बनाई है जबकि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालय शीर्ष-200 से बाहर हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News