अनुसूचित जाति/जनजाति के शिक्षार्थियों को निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाएगा IGNOU
punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 07:28 PM (IST)

शिमला (ब्यूराे): इग्नू शैक्षणिक सत्र जुलाई 2021 के लिए स्नातक उपाधि (बीए,बीकॉम,बीएससी) तथा विभिन्न डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शिक्षार्थियों के लिए निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है। जुलाई, 2021 सत्र के लिए विभिन्न मास्टर/बैचलर डिग्री, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया पहले से ही प्रारम्भ हो चुकी है जो 15 जुलाई तक चलेगी। अतः इग्नू से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वैबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध लिंक द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।
इग्नू ने जुलाई, 2021 सत्र् के लिए पुनः पंजीकरण करवाने तथा सत्रांत परीक्षा जून, 2021 के लिए सत्रीय कार्य/परियोजना कार्य जमा करवाने की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ा दी है जबकि परीक्षा फार्म 9 जुलाई तक भरे जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए इग्नू के किसी भी नजदीकी अध्ययन केन्द्र या इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, खलीणी, शिमला के दूरभाष संख्या 0177-2624612 पर सम्पर्क किया जा सकता है।