वन विभाग को मिला नया मुखिया, सरकार ने आईएफएस राजीव कुमार को सौंपा दायित्व
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 11:06 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): वर्ष 1988 बैच के आईएफएस अधिकारी राजीव कुमार राज्य के प्रधान वन मुख्य अरण्यपाल (हॉफ) होंगे। विशेष चयन समिति की सिफारिश पर सरकार ने उन्हें इस पद का दायित्व सौंपा है। राजीव कुमार बीते 5 माह से इस पद का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे। उन्हें वीके तिवारी के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रधान मुख्य अरण्यपाल का दायित्व सौंपा गया है। उनके वन विभाग के प्रमुख बनने पर एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ एवं हिमाचल प्रदेश वन विभाग मिनिस्टीरियल स्टाफ ने बधाई दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश बादल ने सरकार के इन आदेशों का स्वागत किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here