रोजगार चाहिए तो 9 को आएं आई.टी.आई. शाहपुर

punjabkesari.in Monday, Mar 08, 2021 - 12:22 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 9 मार्च को लुधियाना की रालसन इंडिया लिमिटेड कंपनी कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से नियमित आधार पर आई.टी.आई. पास युवाओं का चयन करेगी। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य ईं. तरुण कुमार ने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में इलैक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, फिटर और वैल्डर व्यवसायों के आई.टी.आई. पास युवा भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कैंपस साक्षात्कार आई.टी.आई. शाहपुर में सुबह 9ः30 बजे शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस कैंपस साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रालसन इंडिया लिमिटेड कंपनी के एच.आर. विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक उमेश शर्मा ने बताया कि कंपनी मंगलवार को 50 पद टायर बिल्डिंग मशीन आप्रेटर के भरेगी। कैंपस साक्षात्कार में आने वाले अभ्यर्थियों की ऊंचाई 5 फुट 2 इंच या इससे ज्यादा होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि कैंपस साक्षात्कार में चयनित होने पर इन युवाओं को कंपनी नियमित आधार पर रखेगी, जिसकी एवज में इन्हें 8 घंटे की 9500 रुपए मासिक ग्रॉस सैलरी दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News