ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो चले आइए यहां, रोमांच से भरपूर है ये खूबसूरत ट्रेक  (PICS)

punjabkesari.in Monday, Oct 29, 2018 - 01:30 PM (IST)

कांगड़ा: अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो हिमाचल में आपके लिए यह खूबसूरत जगह इंतजार कर रही है। इस जगह का नाम इन्द्रहार पास है। यह कांगड़ा जिला में स्थित है। धौलाधार का श्रृंगार करने वाला ये पास ट्रेकर्स को हर साल अपने पास खींच लाता है।
PunjabKesari

इन्द्रहार पहुंचने के लिए धर्मशाला के गलु तक सड़क मार्ग से जाया जा सकता है। उसके बाद पैदल सफर करना पड़ता है। त्रिउंड पहुंचने के बाद प्रकृति का ऐसा नजारा देखने को मिलता है कि मन यहीं रहने को करता है। 
PunjabKesari

आप केंद्रीय हिमालय की पीर पंजाल रेंज की ऊंची चोटियों के विहंगम दृश्य का आनंद ले सकते हैं। इसको पार करने के बाद ट्रेकिंग मार्ग चट्टा पारोआ तक एक खड़ी उतराई है और फिर चंबा के कुआरसी के खूबसूरत गांव तक पहुंचने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
PunjabKesari

इस पास पर हर साल सैकड़ों विदेशी सैलानी आते हैं और कई बार वो सीधा यहां से चंबा की और निकल जाते हैं। इन्द्रहार जाना मई से अक्तूबर तक ठीक रहता है। यहां पहुंचने के लिए किसी गाइड या अनुभवी व्यक्ति का साथ होना जरूरी होता है। कई बार इस रोमांच सफर में जान खतरे में भी पड़ जाती है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News