Kangra: शराब के नशे में घर लाैटा शख्स....फिर कर लिया कुछ ऐसा कि चली गई जान

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 06:08 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): हरिपुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 40 वर्षीय व्यक्ति की शराब के नशे में जहरीले पदार्थ का सेवन करने से माैत हाेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि बीती रात काे उक्त व्यक्ति शराब के नशे में घर लौटा था। नशे की हालत में उसने घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। 

जब परिजनों को इस बात का पता चला, तो वे उसे तुरंत हरिपुर अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे टांडा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, लेकिन वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की सूचना मिलते ही हरिपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई। मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News