Kangra: जल्द पानी की समस्या का हल नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरेंगे, लोगों ने दी चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 11:16 AM (IST)
ढलियारा, (नि.स.) : ढलियारा पंचायत के सूरजपुर वार्ड नंबर 2 के लोगों को सर्दी के मौसम में भी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसकी शिकायत उन्होंने 1100 नंबर मुख्यमंत्री हैल्पलाइन पर 5 अगस्त को की थी। जिसका शिकायत नंबर 1031467 था लेकिन बिना समस्या हल किए 16 अगस्त को बंद कर दिया गया। इसके बाद लोगों ने देहरा विधायक कमलेश ठाकुर को एक पत्र के माध्यम से शिकायत दी, जिस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए विधायक ने जल शक्ति विभाग को आदेश दिए। इसके चलते बुधवार को जल शक्ति विभाग सुनहेत एस.डी.ओ. दीपक शर्मा ने मौका देखा और लोगों से बातचीत की।
इस दौरान वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 3 के अंतर्गत आने वाले लोगों के साथ बैठक भी की। वार्ड नंबर 2 के मेहर चंद, कश्मीर चंद, रामचंद्र, रणजीत सिंह, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, विजय कुमार, मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, विनोद कुमार व राजेंद्र कुमार आदि ने बताया कि आठ महीनों से पेयजल समस्या से जूझना पड़ रहा है।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य मेहर चंद ने बताया कि विभाग समस्या का हल नहीं करता है तो मजबूरन उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा। टैंक के पास के वार्ड 2 व 3 के बाशिंदों जोगिंदर सिंह, बलजीत सिंह, सिंह, बलवंत सिंह, सुशील कुमार, जसवंत सिंह, दीदार सिंह, अश्विनी कुमार, राम सिंह, शेर सिंह, सरला, सोमा, सीमा, सोनू, अंजू, रितु शुक्ला व ठाकरी देवी का कहना है कि उन्होंने पिछले 50 साल से इस समस्या को सहा है। कड़ी मशक्कत के बाद पूर्व विधायक ने उन्हें इस समस्या से निजात दिलाई है।
अब अगर इस लाइन पर और कनैक्शन जोड़े जाते हैं तो उन्हें फिर इस समस्या का सामना करना पड़ेगा। उनकी विभाग से मांग है कि उनके टैंक से कोई कनैक्शन न दिया जाए। एस.डी.ओ. दीपक शर्मा ने बताया कि वह मौका देखने गए थे। दोनों वार्डों के लोगों से बातचीत की है, जल्द ही इनकी समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।