2 दिनों में लाईसेंसी हथियार जमा नहीं करवाए तो होंगे जब्त

punjabkesari.in Thursday, Oct 21, 2021 - 11:05 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : फतेहपुर विधानसभा में उप-चुनाव के चलते लागू चुनाव आचार संहिता के चलते लाईसेंसी हथियारों को पुलिस थानों व पंजीकृत दुकानों में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस द्वारा ऐसे हथियार धारकों पर दूरभाष के माध्यम से भी फोन किया जा रहा है। बावजूद इसके अभी तक कुछ लोग बंदूकों को जमा नहीं करवा रहे हैं। पुलिस थाना धर्मशाला के अंतर्गत ऐसे लोगों को 2 दिनों के भीतर अपने लाईसेंसी बंदूकें जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। यदि इस निर्धारित अवधि में बंदूकों को जमा नहीं करवाते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सदर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस थाना धर्मशाला के तहत आते हथियारधारक अगर 2 दिनों में अपने-अपने लाईसेंसी हथियार थाना में जमा नहीं करवाएंगे, तो उनके हथियारों को पुलिस जब्त कर लेगी। इसके अलावा उनके खिलाफ  मामला भी दर्ज किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News