मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन शुरू करेगी एस.एफ.आई.

punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 04:56 PM (IST)

चम्बा (काकू): एस.एफ.आई. चम्बा कॉलेज इकाई ने मांगों को लेकर कॉलेज प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें इकाई उपाध्यक्ष रहम तुला ने कहा एस.एफ.आई. एक जनवादी प्रगतिशील तथा वैज्ञानिक सोच रखने वाला संगठन है जो हमेशा छात्र हित के लिए कार्य करता है। उन्होंने कहा कॉलेज में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन कॉलेज में अनेकों समस्याएं हैं। कॉलेज प्रशासन जल्द समस्याओं का समाधान करे। उन्होंने कहा कि कॉलेज लाइब्रेरी में जल्द से जल्द नई पुस्तकें मंगवाई जाएं,  कॉलेज के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की उचित व्यवस्था की जाए और प्रत्येक विद्यार्थी का तापमान जांचा जाए।

इसके अलावा कॉलेज में टूटी हुई खिड़कियों और शीशों की मरम्मत की जाए, कक्षा में खराब बेंचों की मुरम्मत जल्द से जल्द की जाए। बालिका उप समिति सह संयोजक कॉमरेड राशि ने कहा कि कॉलेज प्राचार्य द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि इन छात्र मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। कॉलेज प्रशासन द्वारा इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो एस.एफ.आई. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी, जिसकी सारी जिम्मेवारी कॉलेज प्रशासन की होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News