सोलन-पीरन बस सेवा बहाल नहीं हुई तो होगा धरना-प्रदर्शन, कसुम्पटी भाजपा ने दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2024 - 09:39 AM (IST)

हिमाचल डेस्क (ब्यूरो): जिला शिमला भाजपा अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने प्रदेश सरकार से सोलन-पीरन-टूंड बस सेवा को बहाल करने की मांग की है। मंगलवार को जारी बयान में प्रेम ठाकुर ने कहा कि बीते 28 वर्षों से कसुम्पटी विस के पीरन गांव को चल रही बस सेवा बीते डेढ़ साल से बंद पड़ी है, जिससे विशेषकर ग्राम पंचायत पीरन और सतलाई पंचायत की जनता प्रभावित हो रही है। 

प्रेम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले पीरन की जनता बीते डेढ़ वर्ष से सोलन बस सेवा के लिए सरकार से बार-बार गुहार लगा रही है। कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र से कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद इस पंचायत की सुनवाई किसी भी स्तर पर नहीं हो रही है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि भाजपा इस मुद्दे को सी.एम. सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ भी उठाएगी। यदि फिर भी सरकार ने बस सेवा बहाल नहीं की तो कसुम्पटी भाजपा धरना-प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News