Shimla: शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चिट्टा बेचते 4 लोग गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2024 - 07:24 PM (IST)
शिमला (संतोष): शिमला पुलिस की नशाखोरों व ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में ढली थाना पुलिस के तहत स्पैशल सैल की टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर की कार्रवाई में चिट्टा बेचते हुए चार लोगों को धर दबोचा है। इसमें दो मंडी जिला के तो दो शिमला जिला के युवक शामिल हैं। पहले मामले के अनुसार स्पैशल सैल की गश्त कर रही टीम ने सूचना के आधार पर घुंडा गांव इंद्रानगर में कार्रवाई की तो यहां पर पार्थ माख्टा पुत्र जवाहर माख्टा निवासी गांव आंध्रा डाकघर चिड़गांव जिला शिमला व रजनीश मोटयान पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गांव जाखी डाकघर खशधार जिला शिमला के कब्जे से 7.310 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
उधर, दूसरे मामले में पुलिस टीम ने भट्टाकुफर में कार्रवाई करते हुए आशीष चंदेल पुत्र सुनील कुमार निवासी गांव बरोटा डाकघर व तहसील बलद्वाड़ा जिला मंडी और रजत शर्मा पुत्र नरिंद्र निवासी गांव व डाकघर बलद्वाड़ा से 19.640 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज करके चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके इनके लिंक खंगालने शुरू कर दिए हैं।