Shimla: पुराना बस स्टैंड टनल में दिखेंगे 1974 से लेकर 2024 तक के HRTC बस मॉडल

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 07:03 PM (IST)

शिमला (राजेश): राजधानी शिमला के पुराना बस टनल में अब स्थानीय लोगों व पर्यटकों को निगम की 1966 से 2024 तक प्रदेश में चलीं बसों के मॉडल दिखेंगे। निगम प्रबंधन एचआरटीसी के 50 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे स्वर्ण जयंती के चलते बस स्टैंड टनल का जीर्णोधार भी कर रहा है। वहीं इस टनल मेें 1974 में चली बस के मॉडल को चित्र में प्रदर्शित किया गया है। ऐसे में शिमला के लोग व पर्यटक निगम की बसों कर चित्रों के माध्यम से इतिहास जान सकेंगे। सोमवार को टनल में बनी 1974 के बस मॉडल की तस्वीर काफी चर्चाओं में रही।

वहीं लोगों ने तस्वीर को खूब सराहा। वहीं निगम प्रबंधन ने भी इसका निरीक्षण किया। पथ परिवहन निगम की स्वर्ण जयंती के वर्ष पर पुराना बस स्टैंड की टनल का सौंदर्यीकरण हो रहा है। इसमें एचआरटीसी बसों के शुरूआत से लेकर अब तक के सभी माॅडल दिखाए जाएंगे। चित्रकारों ने पथ परिवहन निगम की टनल में एचआरटीसी का सबसे पुराना माॅडल उकेर दिया है। 

एमडी एचआरटीसी रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि एचआटीसी स्वर्ण जयंती समारोह मना रहा है। ऐसे में टनल में 1974 से लेकर 2024 तक प्रदेश में चलाई गईं बसों के मॉडल को चित्रों को टनल में प्रदर्शित किया जा रहा है। यह पहली बार हुुआ है कि जब पुराना बस टनल का जीर्णोधार हुआ है और इससे एक अलग रंग दिया गया है। यह टनल पर्यटकों को भी आर्किषत करेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News