ICC ODI World Cup: धर्मशाला पहुंची बंगलादेश की टीम, HPCA ने हिमाचली परंपरा से किया स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 07:56 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): धौलाधार की तलहटी में बसे धर्मशाला शहर में मंगलवार से आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों का रोमांच शुरू हो गया। मंगलवार को दोपहर बाद 3 बजे बंगलादेश की टीम चार्टर प्लेन से गग्गल एयरपोर्ट पहुंची। यहां से टीम को लग्जरी बसों में सीधे कंडी स्थित रेडीसन ब्लू होटल लाया गया, जहां एचपीसीए पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का हिमाचली परंपरा के अनुरूप स्वागत किया। टीम बुधवार को दोपहर बाद 2 से 5 बजे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास के लिए आएगी। धर्मशाला में बंगलादेश-अफगानिस्तान टीम के बीच 7 अक्तूबर को मैच खेला जाना है, ऐसे में टीम 6 अक्तूबर तक धर्मशाला ही में अभ्यास करेगी। वहीं बुधवार को अफगानिस्तान की टीम भी दोपहर बाद 3 बजे चार्टर प्लेन से धर्मशाला पहुंचेगी। 
PunjabKesari

22 अक्तूबर के मैच की टिकट कमिंग सून, 28 अक्तूबर की सोल्ड आऊट
धर्मशाला में वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले जाने हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग एप पर 7, 10 और 17 अक्तूबर के मैचों की टिकटें उपलब्ध हैं। वहीं 22 अक्तूबर को भारत-न्यूजीलैंड मैच की टिकट अभी भी कमिंग सून दर्शा रही है जबकि 28 अक्तूबर को न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया मैच की टिकटें एप पर सोल्ड आऊट दर्शाई जा रही हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News