मुझे प्रदेश के भविष्य की तस्वीर धुंधली दिखाई दे रही है : बाली

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 11:08 AM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कांगड़ा में कहा कि इस बात की लगातार पीड़ा हो रही है कि हिमाचल में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों व परिवहन विभाग जो कि मेरे पास था हम सबने मिलकर लगातार अपने प्रयत्नों व कड़े परिश्रम से केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी जब हिमाचल आए थे तो हमारे आग्रह से शिमला मटौर व पठानकोट मनाली मार्गो को फोॅरलेन करने व एनएचएआई द्वारा इसके निर्माण व रख-रखाव व अन्य कार्य हेतू उन्होंने घोषणा ही नहीं बल्कि इन मार्गों के सर्वे करवाने के आदेश भी जारी किए थे। परन्तु अब लगभग 4 साल के उपरांत मुझे अत्यंत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि शिमला को कांगड़ा से व पठानकोट को मनाली से जोड़ने वाले दोनों राष्ट्रीय उच्च मार्गों को रद्द करके केंद्र सरकार ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने कहा कि इस क्रिया से एहसास ही नहीं बल्कि विश्वास भी हो रहा है कि वर्तमान सरकार ने इन योजनाओं को कार्यरूप देने में कोई कार्य नहीं किया। यह कार्य जनता की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ा हुआ था और इसमें कांगड़ा से शिमला की दूरी 200 किलोमीटर से कम होकर मात्र करीब 50 किलोमीटर की हो जानी थी। बाली ने कहा कि विडंबना की बात यह है कि उपरोक्त परियोजनाओं के दस्तावेज केंद्र सरकार के अधीन एनएचएआई को भेजे गए थे और जब यह परियोजनाएं रद्द हो गई हैं तो यह दस्तावेज एनएचएआई के पास ही रहने चाहिए थे न कि हिमाचल लोक निर्माण विभाग के पास जो कि राज्य, जिला स्तरीय एवं अन्य छोटे-छोटे मार्गों का रख रखाव भी नहीं कर पा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News