Solan: महिला की हत्या मामले में आरोपी पति गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 05:39 PM (IST)

बीबीएन (ठाकुर): पुलिस थाना मानपुरा के तहत एक प्रवासी महिला की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मृतका संगीता गांव निचला खेड़ा में अपने पति चुन्नु कुमार साहनी के साथ रहती थी और दोनों के बीच पिछले कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। 7 नवम्बर की रात झगड़े के बाद अगली सुबह संगीता अपने कमरे में मृत पाई गई तथा कमरे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी।

मौके पर उसका पति मौजूद नहीं था। इन परिस्थितियों के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। घटना की सूचना मिलते ही एफएसएल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए गए थे। इसके साथ ही एसपी बद्दी तथा एसडीपीओ बद्दी ने भी मौके का निरीक्षण किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा एसआईटी टीम गठित की गई, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चुन्नु कुमार साहनी (32) निवासी जिला सिवान, बिहार को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई जारी है। जिला पुलिस बद्दी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News