Sirmaur: नशा तस्करी करते पति-पत्नी गिरफ्तार, हरियाणा से लाकर हिमाचल में घोल रहे थे जहर

punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 07:20 PM (IST)

नाहन (आशु): नशे के खात्मे के लिए गठित जिला पुलिस की डिटैक्शन सैल की टीम ने एक दंपति काे स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार डिटैक्शन सैल की टीम गश्त व गुप्त सूचनाएं एकत्र करने के लिए कोलर, धौलाकुआं व माजरा आदि की तरफ रवाना थी। इसी बीच टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति फिरोज खान पुत्र सरवर अली निवासी गांव भगवानपुर, तहसील पांवटा साहिब और उसकी पत्नी रजिया हरियाणा के यमुनानगर से स्मैक/हैरोइन खरीदकर लाए हैं और दोनों अपने घर से इसे बेचने का काम कर रहे हैं। 

इस सूचना पर डिटैक्शन टीम ने मौके पर दबिश देकर फिरोज (33) और उसकी पत्नी रजिया के कब्जे से 15.50 ग्राम स्मैक/हैरोइन बरामद की। पुलिस थाना माजरा में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में आगामी जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News