रावा-सिस्सू हेलिपैड पर जल्द हो उड़ानें, DC कुल्लू से मिले ग्रामीण

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 12:57 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर): लाहौल-स्पीति के लिए नियमित उड़ानों को लेकर स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को उपायुक्त कुल्लू यूनुस से मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को बताया कि लाहुल-स्पीति के सभी हेलिपैड्स पर हेलिकाप्टर की उड़ानें नहीं करवाई जा रही हैं। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिला परिषद सदस्य सुदर्शन जसपा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लाहौल के रावा-सिस्सू के लिए उड़ान नहीं करवाई जा रही है, जबकि इन स्थलों पर सबसे ज्यदा लोग फंसे हुए हैं।
PunjabKesari

उन्होंने बताया कि प्रशासन के माध्यम से वह जीएडी से मांग कर रहे हैं कि इस हेलिपैड के लिए उड़ानें करवाई जाएं। उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी इस मांग को जीएडी के समक्ष रखा जाएगा और नियमित उड़ानों लाहौल के लिए करवाई जाएंगी। उल्लेखनीय है कि लाहौल-स्पीति के लिए नियमित उड़ाने न होने से घाटी में फंसे लोगों को जहां हाल ही में प्रशासन ने सेना के हेलिकाप्टरों के मदद से एयरलिफ्ट किया था। वहीं अब ग्रामीण रावा-सिस्सू हेलिपैड पर हेलिकाप्टर की उड़ानें करवाने की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News