नूरपुर में तूफान से आम की फसल को नुकसान, सरकार दे आर्थिक सहायता

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 12:18 PM (IST)

नूरपुर (राकेश) : उपमंडल नूरपुर के अंतर्गत आते अनेक क्षेत्रों में वीरवार रात चले तेज तूफान के कारण आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। आलम यह है कि तेज आंधी के कारण आम के पेड़ों के नीचे फल के ढेर लगे हुए हैं। क्षेत्र में इस बार आम की फसल का ऑफ ईयर होने के बावजूद अच्छी खासी फसल होने का अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन पहले झाड़ा रोग और अब बीती रात आये तेज तूफान ने बागवानों की उम्मीदों को गहरा झटका दिया है। जून के प्रथम सप्ताह में आम की अगेती किस्म दशहरी का तुड़ान शुरू हो जाता है जिसे प्रदेश के साथ साथ बाहरी राज्यों की मंडियों को सप्लाई किया जाता है। अधिकतर बगीचे व्यापारियों ने खरीद लिए हैं तो अनेक बागवान अपने स्तर पर भी इन्हें बेचते हैं लेकिन तूफान ने यहां आम को धड़ाम कर बागवानों की कमर तोड़ दी है तो बगीचों के खरीददार व्यापारियों को भी तेज आंधी के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ा है। विगत वर्ष भी नूरपुर क्षेत्र की कुछ पंचायतों में हुई भारी ओलावृष्टि के कारण आम की फसल का भारी नुकसान हुआ था और 90 फीसदी फसल तबाह हो गई थी और इस बार तेज तूफान ने बागवानों की कमर तोड़ कर रख दी है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश पठानियां ने कहा कि बीती रात क्षेत्र में आए तेज तूफान ने क्षेत्र में भारी नुकसान किया है। प्रदेश सरकार नुकसान का आंकलन करवाकर बागवानों को आर्थिक राहत प्रदान करे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News