हिमाचल में लघु व बड़े उद्योग खोलने की अपार संभावनाएं : विक्रम ठाकुर

punjabkesari.in Thursday, Oct 04, 2018 - 11:20 PM (IST)

कांगड़ा: उद्योग, श्रम एवं रोजगार, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने बहुतकनीकी संस्थान में 24वीं अंतर बहुतकनीकी खेलों के शुभारंभ के पश्चात पत्रकार वार्ता में कहा कि हिमाचल प्रदेश में लघु व बड़े उद्योग खोलने की अपार संभावनाएं हैं और यहां उद्योग स्थापित करके बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि चनौर में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है जिसकी सारी औपचारिकताएं पूरी करके प्रदेश सरकार को भेज दी गई है।

आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि हिमाचल के उद्योगों में हिमाचलियों को 70 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध करवाने के आदेश उन्होंने जारी कर दिए हैं। इसकी अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चम्बा में रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए वहां पर सीमैंट प्लांट लगाने के लिए सरकार ने टैंडर आमंत्रित किए हैं लेकिन इसमें सिंगल टैंडर ही आया था। इसके चलते अब दोबारा टैंडर किए जा रहे हैं और अतिशीघ्र सीमैंट प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि रसोई गैस, पैट्रोल व डीजल की बढ़ रही कीमतों पर अतिशीघ्र लगाम लगाकर लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News