हिंदू नववर्ष पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 10:14 AM (IST)

कुल्लू: कुल्लू जिला में हिंदू नववर्ष चैत्र शुक्ल विक्रमी संवत् की धूम चल रही है और कुल्लू घाटी के सभी मंदिरों में चैत्र नवरात्रों के शुभ अवसर पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है तथा यहां श्रद्धालु दूर-दराज से आकर माता के 9 रूपों की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं जिला मुख्यालय के शीतला माता मंदिर, माता भुवनेश्वरी व माता वैष्णो के मंदिरों में सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया।

शहर में एकमात्र शीतला माता मंदिर होने से भक्तों का तांता लगा हुआ है। कुल्लू जिला के सभी मंदिरों में विक्रमी संवत् पर सभी देवताओं के मंदिरों में विधिवत पूजा-अर्चना की गई। स्थानीय महिला सोनिया ने बताया कि चैत्र नवरात्रों के 9 दिन सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और माता के रूपों की पूजा-अर्चना कर लोग अपने परिवार की खुशहाली के लिए माता से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News